छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्राह्मण समाज ने तय किया प्राणपण से हर स्तर पर पहुंचाएंगे राहत
आशीर्वाद भवन में राहत सेंटर, ब्लड और प्लाज्मा डोनेट की बनेगी सूची
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। आपदा से तभी लड़ पाएंगे, जब हम एक-दूसरे को राहत और सहयोग कर सकें। यह सबसे अधिक जरूरी है। रायपुर में ये अभियान शुरू किया है। गुरुवार को जूम मीटिंग के माध्यम से ब्राह्मण समाज के कई संगठनों के प्रमुखजन जुड़े और रक्तदान, प्लाज्मा डोनेट करने, सूखा राशन जरूरतमंदों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। अभियान से जुड़कर पीड़ितों और उनके परिवारों को सहयोग करेंगे। इलाज, दवाई, राशन और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। आइसोलेशन, वैक्सीनेशन सेंटर यदि प्रशासन बनाता है तो उनके सामाजिक भवन खुले हुए हैं।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा ने अपने आशीर्वाद भवन को राहत सेंटर के रूप में खोला दिया है। खासतौर पर उन पीड़ित परिवारों के लिए जिनका घर छोटा है और होम आइसोलेशन में दिक्कतें होती हैं। उनके भोजन की व्यवस्था समाज ने किया है। बेमेतरा में सौ बेड का कोविड सेंटर खोला है। जूम मीटिंग में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रमुखजन आपस में जुड़े और हर स्तर पर मदद करने और मनोबल बढ़ाने का विचार साझा किए।
आपस में जुड़कर काम करेंगे-
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. श्री ललित मिश्रा का कहना है कि लगातार राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। महामारी हम सब आपस में जुड़कर महामारी से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। जल्द ही ब्लड, प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लिस्ट तैयार करेंगे और हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे।
जांच और दवाई में पहुंचा रहे राहत-
कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. श्री अरुण शुक्ला का कहना है कि पीड़ित परिवारों के लिए आशीर्वाद भवन को खोल दिया है। अभी ३५ लोग रह रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए जांच और दवाई में मदद कर रहे हैं। लगातार समाज के लोगों के संपर्क में हैं। नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है।
युवाओं की पूरी टीम जुटी-
ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष पं. श्री राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि समाज के युवाओं की टीम राशन, दवाई, भोजन की सेवा में जुटी हुई हैं। अनेक संस्थाओं से संपर्क कर राहत पहुंचा रहे हैं। कई परिवारों को आॅक्सीमीटर रियायत दर पर दिलाया। आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीजन सिलेंडर दिला रहे हैं।
प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रेरित करेंगे-
गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. श्री प्रहलाद मिश्रा का कहना है कि समाज के ग्रुप के माध्यम से ब्लड और प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रेरित करेंगे, उसकी सूची तैयार कर जहां जरूरत होगी सेवा देंगे।
बेसहारा हो गए परिवारों की मदद हो-
गौड़ ब्राह्मण समाज के पं. श्री जेपी शर्मा ने कहा कि उन परिवारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिनके घर में कमाने वाला कोरोना की भेंट चढ़ गया है। उन परिवारों को शासन आर्थिक मदद करने के लिए आगे आए। समाज से जितना हो सके मदद में सहयोग करेगा।
गांवों से आने वालों को दे दिया मकान-
समाजसेवी इंजी. श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि दूर-दराज गांवों से इलाज कराने आने वाले परिचितों के परिजनों के लिए वे अपना मकान उपलब्ध करा दिए हैं। ऐसे परिवारों को वाहनों की जरूरतें पड़ती है, उनकी मदद समाज से होना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान लगातार पौधों को पानी देने का काम किया।
सौ बेड का सेंटर खोला-
समाज के उपाध्यक्ष पं. श्री लेखमणि पांडेय ने बताया कि बेमेतरा में सौ बेड का कोविड सेंटर के लिए भवन उपलब्ध कराया है। ताकि कोरोना पीड़ितों के परिवार वहां ठहर सकें। भोजन व राशन वितरण जारी रखा है। टीकाकरण के लिए विप्र भवन नि:शुल्क दिया है।
हिम्मत नहीं हारी-
बेटी बचाओ मंच की उपाध्यक्ष रमा गोरती जी ने कहा कि वह और उनके पति पॉजिटिव हो गए थे। ठीक होने पर लोगों को राहत पहुंचाने में लग गए हैं। मास्क, सेनिटइजार बांट रहे हैं। कोरोना से डरने के लिए बल्कि ह्मित से काम लेने के लिए जागरूक कर रही हैं।
ग्रुप से जुड़कर कर रही काम-
बेटी बचाओ मंच की महासचिव भारती अवतार शर्मा जी ने बताया कि महामारी के दौर में वे अपने मोहल्ले और परिचितों के माध्यम से सूचना मिलने पर मदद पहुंचाने का काम किया। महिला संदस्य आपस में जुड़कर काम कर रही हैं।
मिलकर पहुंचा रहे राहत-
समाज के पं. श्री रवि तिवारी ने बताया कि वे ग्रुप बनाकर समाज के जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती कराने, दवाई दिलाने में मदद कर रहे हैं। लोगों में भय का माहौल बन रहा है, ग्रुप के माध्यम से जांच कराने और डॉक्टर से सलाह के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सूखा राशन और भोजन बांट रहे-
समाज के पं. श्री विक्रांत शर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगावाने के लिए लोगों के प्रेरित कर रहे हैं। जरूरतमंदों को भोजन और राशन पहुंचाने का काम टीम बनाकर कर रहे हैं। रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए युवाओं को सूचीबद्ध करेंगे।
सफाई कर्मियों को किट उपलब्ध कराया
समाज के पं. श्री शशिकांत तिवारी ने सफाई कर्मियों को किट उपलब्ध कराने के साथ ही लगातार भोजन और राशन वितरण का काम कर रहे हैं। लॉकडाउन में पशुओं के सामने बड़ी समस्या है। इसलिए उनके पानी, भोजन का इंतजार मोहल्ले स्तर पर करने की जरूरत है।
आपका कार्य श्रेष्ठ व सराहनीय-
-पं. श्री रामचंद्र दुबे सह सचिव, इंदौर (मध्यप्रदेश)
(पत्रिका रायपुर से साभार)