919 नए मरीज, अब तक 999 की मौत
इंदौर। इंदौर में तो कोरोना ने 99 का चक्कर चलाया है। शनिवार को 919 कोरोना के नए मरीज मिले। रिपोर्ट अनुसार जाँच मे 5314 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई।
नए पॉजिटिव 919 मिले। अब तक 78511 मरीज पॉजिटिव मिल चुके है। वही कुल मृत्यु 999 लोगो की हो चुकी है।
अब तक स्वास्थ्य विभाग को 986831 की सैम्पल रिपोर्ट मिल चुकी है।