इंदौर में कोरोना से अब तक 406 की मौत

 



 


इंदौर। जिले में फिर 259 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 13752 पर पहुंच गई है। बुधवार को 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 406 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 259 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 2720 की निगेटिव आई। बुधवार तक स्वास्थ्य विभाग को 222412 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हॉस्पिटल से 9497 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।