विदेशी चंदे की जांच की जाए

 


राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले विदेशी चंदे की जांच की जाए-  पंडित योगेंद्र महंत


उज्जैन। विश्व ब्राह्मण समाज संघ ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन द्वारा दिए विदेशी चंदे की भारत सरकार से निष्पक्ष जांच कर  कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।  प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को लिखे एक पत्र में कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश और सभी राजनीतिक दल साथ खड़े हैं, वहीं एक परिवार उनकी नियत पर प्रश्न खड़े करना शुरू कर दिया है।Ó उन्होंने कहा कि सीमा पर शुरू भारत और चीन गतिरोध को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साध रहे है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर भारत की जमीन चीन को देने का आरोप लगाया है।  mपंडित महंत ने कहा कि दान के पैसे के लिए एक परिवार की भूख ने देश को बर्बाद किया। राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए डोनर की सूची है 2005-06 की. इसमें चीन के एम्बेसी ने डोनेट किया ऐसा साफ लिखा है. ऐसा क्यों हुआ? क्या जरूरत प?ी? इसमें कई उद्योगपतियों,पीएसयू का भी नाम है. क्या ये काफी नहीं था कि चीन एम्बेसी से भी रिश्वत लेनी पड़ी. चीन से फाउंडेशन को 90 लाख की फंडिंग की गई। श्री महंत ने कहा कि चंदे की निष्पक्ष जांच होना चाहिए।