श्रावण में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजन
हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्व होता है. इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस महीने में आप भगवान शिव की पूजा करके मनचाहा फल पा सकते हैं. पंचांग अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाले हर वर्ष के, पांचवें महीने में ही श्रावण मास आता है जबकि अंग्रेजी कैलेंडर की मानें तो, हर वर्ष सावन का महीना जुलाई या अगस्त में पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन महीने में पड़ने वाले पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस महीने में शिव भक्त अपनी कांवड़ यात्रा भी शुरू करते हैं. इस बार सावन माह में शुभ संयोग बन रहा है.
इस महीने में सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहने.
– पूजा स्थान की अच्छी तरह साफ़-सफाई करें, और वहां गंगाजल का छिड़काव करें.
– आसपास के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक भी करें.
– इसके बाद भगवान शिव और शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं.
– इसके बाद भगवान शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें.
– अब टीपक जलाएं और भगवान शिव का ध्यान लगाएं.
– इसके बाद शिव कथा व शिव चालीसा का पाठ कर, महादेव की आरती करें.