रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन


 




मप्र के साथ इंदौर में भी रविवार को टोटल लॉक डाउन


-कोई बहाना बनाकर बाहर निकला तो उसे पकड़कर अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा


 





इंदौर। प्रदेश सरकार के आव्हान पर मप्र के साथ इंदौर में भी रविवार को आवश्यक सेवाओ को छोड़कर टोटल लॉक डाउन रहेगा। यदि कोई बहाना बनाकर बाहर निकला तो उसे पकड़कर अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा।


इंदौर शहर समेत प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए इंदौर प्रशासन रविवार को लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर चुका है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि रविवार को बहुत ज्यादा कानून का उल्लंघन हो रहा है।


इस कारण जनता के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। गृहमंत्री के साथ बैठक में यह तय किया गया था कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसी कड़ी में हम इंदौर में भी रविवार को कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं। अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति यदि घर से बाहर निकला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



इस दौरान दवाई, अस्पताल खुले रहेंगे। दूध वितरण तो सुबह होगा, लेकिन शाम को इस पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा फल, सब्जी, ट्रांसपोर्ट, औद्योगिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। यदि कोई अन्य किसी प्रकार से बहाना बनाकर निकला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अभी भी हमने अस्थाई जेल बना रखे हैं, उन्हें वहीं रखा जाएगा। इसे लेकर आधिकारिक आदेश जारी छप जाएंगे।


पिकनिक स्पॉट पर भी नज़र


यह देखने मे आया है कि पिकनिक स्पॉट पर रविवार को भीड़ हो रही है। इस बार ऐसे स्थानों पर भी प्रशासन की नज़र रहेगी।