इंदौर : 145 पॉजिटिव, 4 मौत
इंदौर। जिले में फिर 145 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 5906 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 145 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 2394 की निगेटिव आई। शुक्रवार तक स्वास्थ्य विभाग को 116500 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हॉस्पिटल से 4175 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।