फिर 4 की मौत


 


इंदौर : 129 पॉजिटिव, 4 मौत


इंदौर। जिले में फिर 129 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 5761 पर पहुंच गई है।  गुरुवार को 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि हुई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 284 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 129 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 2652 की निगेटिव आई। गुरुवार तक स्वास्थ्य विभाग को 113925 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हॉस्पिटल से 4139 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।