44 नए पॉजिटिव, तीन की मौत
इंदौर। जिले मेंं कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े आज भी कम नही हुए। गुरुवार को आई रिपोर्ट में फिर 44 नए पॉजिटिव मिले। इन्हें मिलाकर कुल पॉजिटिव 5087 हो गए। तीन और की मौत के बाद कुल मृतक 258 हो गए जबकि 43 डिस्चार्ज होकर घर लौट गए।
आज कुल 1461 की जांच में 1399 निगेटिव मिले। इसी तरह तीन और मौतों के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 258 हो गया है। तीनो मौतेंअप्रैल में होना बताई गई जिन्हें अब गिनती में शामिल किया गया। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज 2449 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी। अभी तक कुल 98 हजार 943 की जांच की जा चुकी है। आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से 43 डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 3946 डिस्चार्ज किये जा चुके है