मध्य प्रदेश में हर रविवार 'टोटल लॉकडाउन'
-सीमावर्ती जिलों में बाहर से आने वालों की होगी चेकिंग
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर अब दिखने लगा है। शिवराज सरकार ने 'किल कोरोना अभियान' के तहत प्रदेश में 24 घंटे के लिए टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। यह लॉकडाउन पूरे प्रदेश में आने वाले इस रविवार के दिन से लागू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने समीक्षा बैठक में सीमावर्ती जिलों में एडवाइजरी के साथ चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में यह बात भी सामने आई है कि सीमावर्ती इलाकों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'किल कोरोना अभियान' में लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। 42 प्रतिशत लोगों का सर्वे हो गया है। इसमें डेंगू और मलेरिया के मरीज भी मिले हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बॉर्डर से लोग प्रदेश में दाखिल हो रहे हैं जिससे परिस्थिति बदल जाती है। उन्होंने कहा कि मुरैना में राजस्थान के धौलपुर से और महाराष्ट्र के जलगांव से बड़वानी में लोग आ रहे हैं। बाहर से आने वालों से हम परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने एडवाइजरी बनाने को कहा है। बॉर्डर पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।