अनुमति लेकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमिपूजन


अयोध्या में एक बड़े भक्त से अनुमति लेकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे श्री रामलला मंदिर का भूमिपूजन


अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर दुनियाभर के रामभक्त उत्साह से भरे हुए हैं। उनमें यह जिज्ञासा भी है कि अंतत: इस भव्य मंदिर का शिलान्यास और भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह करेंगे, वहां कैसा माहौल होगा और अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले क्या करेंगे। जैसा कि प्रधानमंत्री का 5 अगस्त का कार्यक्रम है, उसके अनुसार वे सबसे पहले भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमानजी से आज्ञा लेंगे और फिर उसके बाद शिलान्यास या अन्य किसी कार्यक्रम में जाएंगे। यही कारण है कि अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे और हनुमानजी के दर्शन करेंगे। मान्यता है कि अयोध्या में रामलला के काम से पहले हनुमानजी की अनुमति लेना आवश्यक होती है। हनुमानगढ़ी के बाद श्री मोदी सीधे श्री राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। रामलला के दर्शन करने के बाद अभिजीत मुहूर्त में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन गर्भगृह के स्थान पर करेंगे। इस अवसर पर वे साढ़े 22 किलो से अधिक वजन की चांदी की ईंट रखकर मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके तुरंत बाद श्री मोदी श्री राम मंदिर निर्माण पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद कुछ प्रमुख साधु-संतों से राम जन्मभूमि परिसर में ही भेंट-वार्ता भी करेंगे।