पूरी तरह खुलेंगे बैंक


 



इंदौर में कलेक्टर ने बैंकों को पूर्ण कार्य संचालन की दी अनुमति


9 से 11 एवं 5 से 7 बैंक के आंतरिक कार्य





इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने समस्त बैंकों को उनके कार्यालयीन समय अर्थात 11 से 5 बजे तक पूर्ण रूप से संचालन की अनुमति प्रदान की है। इस दौरान ग्राहकों से संव्यवहार की अनुमति रहेगी।


बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारियों को उनके आंतरिक कार्य हेतु प्रातः 9 से 11 तथा सायं काल 5 से 7 तक बैंक में कार्य करने की अनुमति भी रहेगी। आंतरिक कार्य के दौरान केवल बैंक के अधिकारी कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। इस दौरान बैंक में कोई भी ग्राहक उपस्थित नहीं रहेगा, ना ही किसी ग्राहक से बैंकिंग संव्यवहार किया जा सकेगा।


कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, हैंड ग्लब्स, सेनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही समय-समय पर जारी शासन निर्देशों एवं समस्त आवश्यक चिकित्सकीय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करना भी अनिवार्य होगा।


माल वाहक वाहनों के संबंध में संशोधित आदेश


इसी तरह कलेक्टर सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर, लोहा मण्डी (अग्रसेन चौराहे) में माल वाहक वाहनों की आवाजाही के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। ट्रांसपोर्ट नगर , लोहा मंडी (अग्रसेन चौराहे) में आने वाले बड़े लोडिंग वाहनों की अनुमति सुबह 5 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक की गई थी। इसे संशोधित करते हुये इस क्षेत्र में बड़े लोडिंग वाहनों की अनुमति सुबह 4 से सुबह 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी तथा शेष समय में इस गतिविधियों को अनुमति प्रदान की गई है।