ऑनलाइन परिचय सम्मेलन

 



बावीसा ब्राह्मण समाज ने किया ऐतिहासिक ऑनलाइन परिचय सम्मेलन


 


तीन हजार से अधिक ने लाइव देखा आयोजन


इंदौर।


बावीसा ब्राह्मण समाज इन्दौर एवं उज्जैन के युवा संगठन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय आॅनलाइन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पुरे भारत वर्ष के साथ ही विदेशों से भी प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया युवा अध्यक्ष आशीष जोशी ने बताया कि आयोजन के लिए मात्र 7 दिन में 350 से अधिक बायोडाटा आनलाइन प्राप्त हो गए थे आयोजक टीम द्वारा सभी को रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किए गए जिसके आधार पर आयोजन के बाद भी पालक प्रत्याशी की जानकारी आयोजन समिति से प्राप्त कर सके समाज के आशीष कानूनगो ने अपनी कंपनी के माध्यम से आयोजन का संचालन तथा पुरे आयोजन को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया आयोजन को लगभग तीन हजार परिवारों ने फेसबुक पर लाइव देखा।भारत के साथ ही विदेशों में निवासरत समाजजन ने लाइव आकर आयोजन की प्रशंसा की। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, राष्ट्रीय महामंत्री पंडित मनोज व्यास ने आयोजन कर्ता को बधाइयाँ प्रेषित की तथा समाजजन के प्रति आभार प्रकट किया, आयोजक शाखा के दोनों अध्यक्ष इन्दौर के अध्यक्ष जगदीश दुबे एवं उज्जैन अध्यक्ष उल्लास वैद्य ने लाक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में हुए अभूतपूर्व आयोजन का श्रेय युवा एवं मातृशक्ति को देते हुए समाजजन के प्रति आभार प्रकट किया। 
    समाज कार्यकारिणी शीघ्र ही विवाह योग्य युवक /युवतियों की पत्रिका चयन-6 का प्रकाशन कर उसका आनलाइन विमोचन करेगी