कोरोना ने फिर डराया

 




इंदौर में कोरोना से फिर 4 मौतें, कुल मृतक 178 हुए


21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल पॉजीटिव 4090 हुए, 76 डिस्चार्ज


 





इंदौर।  शहर में सोमवार रात करीब पौने दो बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से आज फिर 4 मौतें हुई। इसे मिलाकर कुल मृतक 178 ही गए। आज 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे कुल पॉजीटिव 4090 हुए है। कंल रविवार को 4 मौतों के बाद आज फिर चार की मौत हुई। आज 76 और मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए।


आज कुल 1236 सेम्पल की जांच हुई थी। ऐसे ही आज 76 और मरीजों के अस्पताल डिस्चार्ज के बाद अभी तक कुल 2982 मरीज स्वस्थ हो गए।


प्रभारी सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 61 हजार 449 सेम्पल की जांच की जा चुकी है। आज कुल 1701सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी।