कोरोना मुक्ति अनुष्ठान


 


हनु आराधन व अन्तर्राष्ट्रीय कोरोना मुक्ति अनुष्ठान संपन्न



-विभिन्न देशों के 1101 साधकों ने किए 2411 पाठ 


सनातन धर्म व सनातन संस्कृति के  "सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया: "  के शास्वत संदेश के अनुपालन में मां नर्मदा भक्त सेवा मिशन द्वारा विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना से विगत 2 माह से अनवरत जारी  श्री हनुमत आराधन व अन्तर्राष्ट्रीय कोरोना मुक्ति अनुष्ठान का आज भव्य समापन हुआ।आज  विभिन्न देशों के पंजीबद्ध 1101 धर्मानुरागी साधकों द्वारा  2411 सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा पाठ, कोरोना मुक्ति आराधना, हवन,  पूर्णाहूति व महा आरती के साथ ही इस आध्यात्मिक महा प्रकल्प का समापन हुआ। 
          इस अनुष्ठान को बृहद और वैश्विक रूप देने में मार्गदर्शक डॉ परमानंद शुक्ल, पं. योगेन्द्र दुबे, डॉ एच पी तिवारी, संयोजक धर्म मणि भाई डी के नेमा, समन्वयक भाई उमेश राठौर, श्री अर्वेंद्र सिंह राजपूत, श्रीमती कार्तिका पालीवाल, मनोज पाठक, जवाहर केवट, नरेंद्र सेन, अवधेश तिवारी, मुकेश सिंह, आशुतोष तिवारी, प.देवेन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती चंद्रा दीक्षित, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, अवधेश गौतम, सुदामा पंडित, के जी पाठक, संतोष दुबे, अजय दुबे, रामशंकर शुक्ला ,डॉ संदीप नेमा, आई पी गोस्वामी, एम एल शर्मा, विष्णु पांडे, आर के गुलाटी, चन्द्र कुमार साहू, दीपक सोनी, सुदेश श्रीवास्तव, तरुण पंचोली, सतीश उपाध्याय, श्रीमती नीलिमा त्रिपाठी, सरला दुबे, रागिनी दीक्षित, निशा अग्रवाल, मनीषा पांडे, सुधा तिवारी, हेमलता आदि की विशिष्ट भूमिका रही।