शादी समारोह में हवाई फायर में नाबालिग कराटे चैंपियन के सिर में लगी गोली
-बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती
इंदौर
खुडैल थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान एक लड़के द्वारा शादी समारोह में किए गए हवाई फायर में गोली एक नाबालिग कराटे चैंपियन को जा लगी। गंभीर हालत में उसे बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टीआई रूपेश दुबे के मुताबिक घटना मुंडला दोस्तियार ग्राम की है, जहाँ अनिल पंडित के यहाँ शादी थी । जिसमे संदीप ठाकुर ने हर्ष फायर किया था। इस दौरान पास में खड़े 17 साल के नाबालिग पलकेश पिता धर्मेंद्र शर्मा के सिर में गोली जा घुसी। बच्चे के गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। पलकेश के मामा के मुताबिक वह कराटे का स्टेट लेवल चैंपियन है। साथ ही वह 50 से अधिक मेडल जीत चुका है। डॉक्टरो के मुताबिक उसकी हालात चिंताजनक है। सुबह ऑपरेशन कर सिर से गोली निकली जाएगी। पुलिस ने संदीप को हिरासत में लिया है।