कमिश्नर बदले

 


 


आकाश त्रिपाठी का तबादला पवन शर्मा नए संभागायुक्त


 राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर इंदौर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर का एमडी और सचिव ऊर्जा विभाग बनाया है। पवन शर्मा को इंदौर का नया संभागायुक्त बनाया गया है । इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं: