इंदौर में फिर 4 मौतें


 



इंदौर में कोरोना से चार नई मौतें, 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले


-कुल मृतक 218 व पॉजिटिव 4575 हुए, 80 हजार से ज्यादा की हो चुकी जांच


 





इंदौर। शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में इंदौर में कोरोना से चार नई मौतें हो गई जबकि 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे कुल मृतक 218 हो गए जबकि कुल पॉजिटिव की संख्या 4575 तक जा पहुँची। अभी तक 80 हजार से ज्यादा की जांच हो चुकी है।


आज कुल 1248 लोगो के सैम्पल लिए गए थे। इनमे 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।


सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 80 हजार 090 सेम्पल की जांच की जा चुकी है। आज 988 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी। आज 30 और डिस्चार्ज किए गए जिसे मिलाकर कुल 3397 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके है।