इंदौर में नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला


 


इंदौर में कोरोना से फिर 4 मौतें


अब तक 207 मौतें हुई, 34 नए पॉजिटिव मिले, कुल पॉजिटिव हुए 4461






इंदौर। मंगलवार रात को आई रिपोर्ट में इंदौर में कोरोना से फिर 4 मौते हो गई जिससे कुल मौतें 207 तक पहुँच गई। आज आज 1588 लोगो के सैम्पल लिए गए थे। इनमे 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद इंदौर में कुल पॉजीटिव 4461 हो गए।


आज 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इसे मिलाकर अभी तक कुल 3290 मरीज ठीक भी होकर अस्पताल से घर जा चुके है।


सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 75 हजार 969 सेम्पल की जांच की जा चुकी है। आज 1373 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी।