इंदौर में रोजाना 4 मौत का सिलसिला थम नही रहा
इंदौर। जिले में मौत की अजीब दास्तां बन गई है, क्योंकि इंदौर में रोजाना 4 मौत का सिलसिला थम नही रहा है।
इंदौर जिले में 27 जून तक कोरोना महामारी से 222 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। नये 40 पाजीटिव सहित कुल 4,615 मरीज मिले हैं, जिसमें से 3,415 ठीक हुए हैं। आज 3 अस्पतालों से 30 मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज किए गए। 1,484 सैंपल निगेटिव आए हैं।
म.प्र. में अब तक 554 की मृत्यु, 13,005 पाजीटिव, जिसमें से 9,989मरीज ठीक भी हुए।