इंदौर में कोरोना से मौते थम नही रही, 4 और मौतों के बाद कुल आंकड़ा 174 हुआ, नए कोरोना पॉजिटिव में अभूतपूर्व राहत, आज मात्र 6 नए केस आए
इंदौर। इंदौर में कोरोना से मौते थम नही रही है। रविवार रात आई रिपोर्ट में 4 और मौतों के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 174 हो गया। आज नए कोरोना पॉजिटिव में इंदौर को अभूतपूर्व राहत मिली जिसमे मात्र 6 नए केस आए। यह सर्वाधिक कमी कही जा सकती है।
एक के नए कोरोना पॉजिटिव मिलाकर इनका कुल आंकड़ा 4069 हो गया। आज 101 और स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए।
आज कुल 1058 सेम्पल की जांच हुई थी जिनमे महज 6 नए कोरोना पॉजिटिव ही मिले। ऐसे ही आज 101 और मरीजों के अस्पताल डिस्चार्ज के बाद अभी तक कुल 2906 मरीज स्वस्थ हो गए।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 60 हजार 213 सेम्पल की जांच की जा चुकी है। आज कुल 1758 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी।