कोरोना से अब तक 3597 पॉजिटिव, 141 की मौत
इंदौर। इंदौर में फिर 27 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 3597 पर पहुंच गई है। मंगलवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 141 पर पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जितने सैम्पल की जांच की गई उसमें 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 987 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंगलवार तक स्वास्थ्य विभाग को 38581 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हास्पिटल से 2132 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इंदौर में corona effect