गलवान घाटी हिंसा


 


छपरा का लाल सुरक्षित, एक ही नाम से हुई गलतफहमी


लखनऊ।


पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सोमवार की देर रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सरकार के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। इस झड़प में बिहार के  चार सपूत भी शहीद हो गए हैं। चंचौरा के संजय, भोजपुर के कुंदन ओझा, सहरसा के कुंदन कुमार और समस्तीपुर जिले में मोहिउद्दीननगर के सैनिक अमन कुमार सिंह ने वीरगति प्राप्त की।


अपडेट्स-


- बिहार के सारण जिले के जवान सुनील राय लद्दाख में सुरक्षित, एक ही नाम के कारण गलतफहमी हुई, सुनील राय ने खुद फोन कर अपने परिजनों से बात की।


- तेजप्रताप ने किया ट्वीट, कहा- चीन के साथ झड़प में हमारे देश के 20 जवानों की शहादत वाली खबर हर भारतीयों के दिल पर गहरी चोट का काम कर रही है। 56 इंच वाले का पता नहीं..!