कोरोना से आज फिर 4 मौतें
कुलमृतक 182 हुए, नए कोरोना पॉजिटिव 1687 सेम्पल में से 44 मिले, कुल पॉजीटिव 4134 हुए, 66 डिस्चार्ज

इंदौर। शहर में कोरोना वायरससे मौतों का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार रात को आई रिपोर्ट में कोरोना से आज फिर 4 मौतें हुई। इससे कुल मृतक 182 हो गए। नए कोरोना पॉजिटिव 1687 सेम्पल में से 44 मिले जिससे कुल पॉजीटिव 4134 हुए और 66 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अभी तक कुल 3048 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 63 हजार 136 सेम्पल की जांच की जा चुकी है। आज कुल 2133 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी।