मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बढ़ सकती है बारिश की गतिविधियां
भोपाल. दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधियों में कमी आने के चलते मध्यप्रदेश में बारिश में हल्की कमी आयी है, लेकिन कल से इसके एक बार फिर से आगे बढ़ने की संभावना के मद्देनजर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक पी के साहा ने आज बताया कि पिछले दो से तीन दिनों में मानसून की गतिविधियों में कमी आयी है, जिसके चलते बारिश थम सी गयी है, लेकिन कल से इसके आगे बढ़ने के आसार है, जिसके चलते प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। खासतौर पर इसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकता है, जहां बारिश के आसार ज्यादा हैं।
डॉ साहा ने बताया कि पश्चिम बंगाल से लगातार नमी आ रही है, जिसके चलते मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 25 जून तक इससे पूरे प्रदेश में छा जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुयी है। इस दौरान खजुराहो में 2Þ 6 मिमी, सतना में 1Þ 6 मिमी, गुना में 1Þ 0 मिमी तथा सीधी में 17Þ 8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी है। वहीं आज दिन में सीधी 31Þ 0 मिमी, होशंगाबाद 10Þ 0 मिमी, नरंिसहपुर 16Þ 0, उमरिया 14Þ 0 मिमी, मलाजखंड 7Þ 0 मिमी के अलावा पर्यटन नगरी पचमढ़ी में हल्की बूंदाबांदी हुयी है।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में आज दिन में आंशिक बादल छाए रहे, जिसके चलते गर्मी से राहत रही, लेकिन हल्की उमस महसूस हुयी। यहां दिन का तापमान 33Þ 4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम तथा रात का 25Þ 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। अगले 24 घंटों में आंशिक बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर गरज चमक की स्थिति बनने की संभावना है।