3539 पॉजिटिव मे 1990 स्वस्थ हुए, 1414 एक्टिव मरीज बचेइंदौर। शहर में फिर 53 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 3539 पर पहुंच गई है। रविवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 135 पर पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार रविवार को जितने सैम्पल की जांच की गई उसमें 53 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 865 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। रविवार तक स्वास्थ्य विभाग को 36635 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हास्पिटल से 1990 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, वही 1414 मरीज उपचारत है।