54 नए मरीज मिले

 


 



इंदौर में 54 नए कोरोना पॉजिटिव


कुल पॉजीटिव हुए 4427, कुल 3278 ठीक भी हो गए, दो और मौतों के बाद कुल मृतक 203 हुए






इंदौर। सोमवार को आई रिपोर्ट में इंदौर में आज 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर कुल पॉजीटिव 4427 हो गए। राहत की बात यह है कि इनमे से कुल 3278 ठीक भी होकर अस्पताल से घर लौट गए जिनमें आज के 43 शामिल है। आज दो और मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 203 हो गई।
आज 1588 लोगो के सैम्पल लिए गए थे। ।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 74 हजार 389 सेम्पल की जांच की जा चुकी है। आज 1087 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी।