कोरोना से अब तक 3633 पॉजिटिव, 145 की मौत
इंदौर। शहर में फिर 36 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 3633 पर पहुंच गई है। बुधवार को 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 145 पर पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जितने सैम्पल की जांच की गई उसमें 36 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 1056 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। बुध्वार तक स्वास्थ्य विभाग को 39704 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हास्पिटल से 2184 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।