थूकने पर जुर्माना


भोपाल में एक शख्स पान खाकर थूकना पड़ा महंगा नगर निगम ने ढाई हजार का जुर्माना वसूला


 


भोपाल।राजधानी  भोपाल में एक शख्स को पान खाकर सड़क पर थूकना महंगा पड़ गया । दरअसल अब्दुल शफीक और अब्दुल रफीक नाम के दोनों शख्स दूध बेचने का काम करते हैं । जो रोजाना की तरह गुरुवार को भी राजधानी भोपाल के कंटेंटमेंट एरिया जहांगीराबाद में दूध बेचने पहुंचे थे । दूध बेचने के दौरान उन्होंने पान खाकर सड़क पर ही थूक दिया । दूध बेचने वाले शख्स की यह हरकत नगर निगम के अधिकारियों ने देख ली । इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने दूध बेचने वाले अब्दुल शफीक नाम के शख्स को सड़क पर गंदगी करने के लिए ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया । वार्ड के एएचओ अजय श्रवण ने बताया कि पहले तो गंदगी करने वाला शख्स जुर्माना देने में आनाकानी करने लगा । इसके बाद उन्होंने कंटेंटमेंट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को यह जानकारी दी । पुलिसकर्मियों ने गंदगी करने वाले शख्स के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही । तो दूध बेचने वाले शख्स ढाई हजार रुपए जुर्माना देने को तैयार हो गए । इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने गंदगी करने वाले अब्दुल शफीक से ढाई हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला और उनके द्वारा सड़क पर थूके गए पान की गंदगी भी साफ करवाई ।