शहर सीमा में लॉकडाउन पूर्ववत रहेगा, गांवों में सशर्त अनुमति
इंदौर के पूर्व पंचायत में शामिल 29 गांवों में सोमवार से व्यवसायिक संस्थानों, फैक्ट्री, दुकानों के संचालन की कलेक्टर ने दी सशर्त अनुमति

इंदौर। इंदौर के वर्ष 2014-15 में पूर्व में पंचायत में शामिल 29 गांवों में सोमवार से व्यवसायिक संस्थानों, फैक्ट्री, दुकानों के संचालन की कलेक्टर मनीष सिंह ने दी सशर्त अनुमति दे दी है। शहर सीमा में लॉक डाउन पूर्ववत जारी रहेगा।