पूर्व विधायक का निधन

भाजपा के पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का निधन,


लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन, बागली के विधानसभा के विधायक रह चुके है देवड़ा



 


देवास।


बागली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का आज सुबह निधन हो गया उन्हें कैंसर की बीमारी काफी दिनों से थी। आज सुबह 8:00 बजे उनका निधन हो गया है। चंपालाल देवड़ा बागली विधानसभा से सन 2008-13 व 2013-18 तक बागली विधानसभा के रूप में कार्यरत रहे है। पूर्व विधायक का निधन सिल्वर लाइन हॉस्पिटल भोपाल में हो गया था, जिसकी जानकारी पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने दी व बताया कि पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का अंतिम संस्कार उनके गांव इमलीपुरा में ही किया जाएगा।