मृतक संख्या हुई 111


कोरोना :  83 और मिले, कुल पॉजिटिव हुए 2933, दो और कुल मृतक हुए 111, आज रेकॉर्ड 101 हुए डिस्चार्ज






इंदौर। आखिर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव क्यों कम नही हो रहे है? शुक्रवार रात आई मेडिकल रिपोर्ट में भी इंदौर में 83 नए पॉजिटिव मिले। इस तरह कुल पॉजिटिव हुए 2933 हो गए जबकि दो और की कोरोना से मौत के बाद कुल मृतक संख्या 111 पहुँच गई। आज रेकॉर्ड स्वस्थ होकर 101 व्यक्ति अस्पताल से घर लौटे जिन्हें मिलाकर अभी तक कुल 1381 स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके है।


सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 926 सेम्पल की जांच हुई थी जिसमे 841 निगेटिव मिले। अभी तक इंदौर में कुल 28 हजार 351 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं।