इंदौर में नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला


इंदौर में एक और मौत के बाद कुल मृतक हुए 101


आज 95 और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल पॉजिटिव हुए 2565





इंदौर। रविवार रात आई मेडिकल रिपोर्ट में इंदौर में 95 और कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीज 2565 हो गए।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 1511 सेम्पल की जांच हुई थी।अभी तक इंदौर में कुल 24 हजार 338 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं।