इंदौर में मृतक संख्या हुई 99

 



इंदौर में आज और मिले 79 कोरोना पॉजिटिव, कुल पॉजिटिव हुए 2378






इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की चिंताजनक वृद्धि अभी जारी है। आज यहां 79 कोरोना पॉजिटिव और मिले। इसे मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव 2378 हो गए। आज एक और की मौत के बाद इंदौर में कुल मरने वालों की शतक में एक कम 99 हो गई।


शुक्रवार रात की रिपोर्ट में आज कुल 1055 केस की जांच हुई। इनमें से 976 निगेटिव पाए गए। आज 79 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल संख्या 2378 हो गई।



सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 20 हजार 645 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं। आज केवल 2 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए जिसे मिलाकर कुल ठीक होने वाले 1100 हो गए।