इन्दौर में कुल 87 मौत


इन्दौर में एक और की मौत के बाद कुल मौतें 87 हुई


इंदौर में 1407 में से 1354 निगेटिव, 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 1780,  69 और स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज


इंदौर। शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में इंदौर में रिकार्ड 1407 केस की जांच हुई। इनमें से 1354 निगेटिव पाए गए। आज 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल संख्या 1780 हो गई।


एक और की मौत के बाद कुल मौतें 87 तक पहुँच गई जबकि आज 69 और लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। इन्हें मिलाकर अभी तक 732 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।


सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 12 हजार 744 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं जिनमे कुल पॉजिटिव 1780 मिले और 87 की मौत हो चुकी।