इंदौर में कब तक 76


इन्दौर में 2 और मौतें, कुल 76 


23 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल 1568 हुए, 516 जांच में 492 निगेटिव, 121 पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौटे






इंदौर। शनिवार को आई रिपोर्ट में इंदौर में 2 और मौतें कोरोना से हुई जिससे यहां कुल मरने वालों की संख्या 76 हो गई। इसी तरह आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिससे कुल पॉजिटिव इंदौर मे 1568 हो गए।


आज कुल 516 की जांच में से 492 निगेटिव मिले। एक और उल्लेखनीय बात यह रही कि आज 121 पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौटे जिसे मिलाकर कुल 350 अभी तक स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। आज आई रिपोर्ट में सूप्रा टेक अहमदाबाद की लैब से आई रिपोर्ट भी शामिल है।


सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 8948 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं।