इंदौर में अब तक 132 की जान गई


3486 पॉजिटिव मे 1951 स्वस्थ हुए, 1403 एक्टिव मरीज बचे, 132 की मौत


इंदौर। शहर में फिर 55 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 3486 पर पहुंच गई है। शनिवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा  132 पर पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार शनिवार  को जितने सैम्पल की जांच की गई, उसमें  55 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 882 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। शनिवार तक स्वास्थ्य विभाग को 35713 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हास्पिटल से 1951 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है,  वही 1403 मरीज उपचारत है।