दो और मौत


दो और मौत के बाद इंदौर में कुल मौतें 98


इंदौर में 61 कोरोना पॉजिटिव और मिले, कुल संख्या हुई 2299,  स्वस्थ होकर 52 और हुए डिस्चार्ज






इंदौर। रात की रिपोर्ट में चिंताजनक 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले। इस तरह इंदौर में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2299 हो गई।


आज दो और मौत के बाद इंदौर में कुल मौतें 98 हो गई है। आज 52 मरोजो के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अभी तक 1098 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके है।


इंदौर में आज कुल 1053 केस की जांच हुई। इनमें से 992 निगेटिव पाए गए। आज 61 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल संख्या 2299 हो गई।



सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 19 हजार 590 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं।