बुद्ध पूर्णिमा समारोह में पीएम


लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री पहली बार किसी समारोह को आज संबोधित करेंगे


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, सात मई को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के भागीदारी के साथ एक वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम सुबह इस अवसर पर मुख्य भाषण भी देंगे।


कल सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच पीएम मोदी संबोधित करेंगे। लॉकडाउन-3 के बाद पीएम मोदी का ये पहला संबोधन होगा। उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन के दौरान वे लॉकडाउन से जुड़ी बातें सामने रख सकते हैं।