कोरोना के बीच ही असम में स्वाइन फ्लू की आहट
नई दिल्ली। एक ओर देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो दूसरी ओर असम में स्वाइन फ्लू की आहट हुई है। असम सरकार ने रविवार को बताया कि अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य के सात जिलों के 306 गांवों में करीब 2500 सूअरों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।