72 मौतों के बाद शांति

 


 


72 की जान लेने के बाद शांत हुआ तूफ़ान, अब आसमान हुआ गुलाबी


 


अम्फान’ तूफान ने पश्चिम बंगाल में मचाई बड़ी तबाही, 72 की मौत, एक लाख करोड़ के नुकसान की आशंका






कोलकाता। अम्फान’ तूफान ने पश्चिम बंगाल में बड़ी तबाही मचाई है। इसमे करीब 72 लोगों की मौत हो गई, हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया। लगभग एक लाख करोड़ तक के नुकसान की आशंका जताई गई है।


इस तूफान ने कोलकाता एयरपोर्ट तक को क्षतिग्रस्त कर दिया। कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया। पश्चिम बंगाल में तूफान से तबाही कितनी हुई इसका आकलन अभी बाकी है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि अम्फान से राज्य में 72 लोगों की मौत हुई है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा भी करने की मांग की है।


इधर नॉर्थ ईस्ट की तरफ रुख करते हुए आज दोपहर को तूफान बांग्लादेश में भी कमजोर पड़ गया। प्रारंभिक तौर पर तूफान से करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई है।