ट्रक पलटने से 6 की मौत, 11 घायल
लॉक डाउन में घर लौट रहे प्रवासी मजदूर फिर हादसे का शिकार
नरसिंहपुर। लंबे लॉक डाउन के चलते घर लौट रहे प्रवासी मजदूर मप्र में फिर एक हादसे का शिकार हो गए। इसमे 6 मजदूरों की दुःखद मौत हो गई. जबकि 11 मजदूर घायल हो गए।
शनिवार देर रात मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की सीमा पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 11 मजदूर घायल हो गए। बताते हैं कि ट्रक में करीब 20 मजदूर सवार थे। सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और क्रेन और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।
बताते हैं कि सभी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के आगरा आम से लदे ट्रक से जा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि परसो महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में घर वापसी के दौरान ट्रेन की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी।