फिर 79 पॉजिटिव, 2 और की मौत
इंदौर। शहर में फिर 79 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, इससे कोरोना के मरीजों की संख्या 3182 पर पहुंच गई है। मंगलवार को 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इससे अब तक की मौत का आंकड़ा 119 पर पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जितने सैम्पल की जांच की गई उसमें 79 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 749 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंगलवार तक स्वास्थ्य विभाग को 31513 की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी थी, वहीं अब तक शहर के विभिन्न रेड हास्पिटल से 1537 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।