100 हुई मृतक संख्या


इंदौर में मृतकों का शतक


आज 92 और कोरोना पॉजिटिव मिले


कुल पॉजिटिव हुए 2470


रेकॉर्ड 2182 हुई जांच में से 2090 केस निगेटिव


इंदौर। शनिवार रात आई मेडिकल रिपोर्ट में इंदौर में मृतकों का शतक पूरा हो गया और इनकी संख्या सौ हो गई। आज 91 और कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीज 2470 ही गए। उल्लेखनीय और राहत की बात यह है कि आज पहली बार एक दिन में रेकॉर्ड 2182 मामलों की जांच हुई जिसमें से 2090 केस निगेटिव निकले। 
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 22 हजार 827 लोगो के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं। आज 19 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए जिसे मिलाकर कुल ठीक होने वाले 1119 हो गए।