किसानों के लिए 0% ब्याज पर सहकारी बैंकों से पुनः मिलेगा लोन
भोपाल। प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने प्रदेश में चल रहे कोरोना के संकट काल के बीच प्रदेश में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने किसानों (Farmers) के लिए 0% ब्याज दर पर सहकारी बैंकों के माध्यम से पुनः लोन देने की सुविधा शुरू की है। सरकार द्वारा दोबारा शुरू की गई इस व्यवस्था से किसान बैंक जा कर सीधे लोन ले सकेंगे। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) पर जम कर हमला बोला है। मंत्री मिश्रा ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व की कमलनाथ सरकार ने बैंक बर्बाद हो गए है कह कर भ्रम फैलाया था, लेकिन सच्चाई सबके सामने है। कांग्रेस की सरकार ने 0% ब्याज की योजना बंद कर दी थी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने फिर योजना चालू कर दी है।
0% ब्याज दर योजना कांग्रेस सरकार ने की थी बंद
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद ही शिवराज सरकार की किसानों 0% योजना को बंद कर दिया था, कमलनाथ सरकार ने ऋण माफी योजना लेकर आई थी।लेकिन अब एक फिर प्रदेश में बीजेपी सरकार आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना को वापस चालू कर दिया है।
रबी और खरीफ फसलों पर नही लगेगा ब्याज
सरकार की इस योजना से प्रदेश के किसानों को पहले की तरह प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों और जिला सहकारी बैंक से 0% ब्याज पर लोन मिलेगा। वहीं सरकार ने फैसला किया है कि 2019-20 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से किसानों द्वारा लिए गए रबी और खरीफ फसलों के लिए लिए गए लोन पर कोई ब्याज नही लिया जाएगा।