साधुओं की हत्या


महाराष्ट्र में दो साधुओं सहित तीन की पीटकर हत्या, कई आरोपी हिरासत में


पालधर। महाराष्ट्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के पालघर जिले के एक गांव में जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से कई को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
जूना अखाड़े के दो साधु अपने ड्राइवर के साथ मुंबई से गुजरात के सूरत में अपने साथी के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। तभी पालघर के गड़चिनचले गांव में गांव वालों ने इन्हें डकैत समझ कर पीट-पीट कर मार डाला पालघर में साधुओं की हत्या के बाद संत समाज काफी गुस्से में हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने घटना को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा।