पढ़िए इन्दौर के कोरोना हालात

 


इंदौर में 56 नए पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा 1085 हुआ, एक और मौत, 35 को किया डिस्चार्ज, 606 सेम्पल पुडुचेरी गए


इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के मामले शुक्रवार को भी बढ़ना जारी रहे। आज 56 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1085 हो गया। एक और की मौत हुई जिससे मृतक संख्या 56 हो गई।


सुकून वाली खबर यह है कि आज पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 35 लोगों को पूर्ण स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह अभी तक कुल 107 लोगो को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।


इंदौर में आज कुल 311 सैंपल का टेस्ट हुआ। जिसमे 255 केस निगेटिव निकले जबकि 56 पॉजिटिव पाए गए। इसके बादअब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या1085 हो गई। इसी तरह एक और की मौत कोरोना से हुई है जिससे इंदौर में कुल मौत की संख्या 56 हो गई। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 5153 के सेम्पल की जांच की गई हैं। 


इधर इंदौर के पेंडिंग करीब 606 और भोपाल के लगभग एक हजार केस जांच के लिए प्लेन से पांडुचेरी भेजे गए। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि दो से तीन दिन में वहा से रिपोर्ट आने की उम्मीद है।