मंदसौर में कर्फ्यू

मंदसौर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला - कर्फ्यू लागू


मंदसौर । गोल चौराहा क्षेत्र की युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से नगरीय क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया है । गोल चौराहा , नगरपालिका कॉलोनी ,राम टेकरी , मेघदूत नगर क्षेत्र को सील कर दिया गया है ।
कलेक्टर मनोज पुष्प , पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने देर रात प्राप्त रिपोर्ट और स्थिति की समीक्षा करते हुए नगर में प्रतिबंधित धारा प्रभावशील की ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती की यात्रा पुणे ( महाराष्ट्र )से यहां पारिवारिक कार्यक्रम में आना बताया है । मंदसौर के एक परिवार के शोक कार्यक्रम में जोधपुर - पुणे से समाजजन एकत्र हुए थे । प्रशासन द्वारा चिन्हित कर 18 लोगों के सेम्पल लिए गए और सभी को आइसोलेशन में रखा गया । 
          मंदसौर जिले में 10 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 4500के लगभग यात्रियों व नागरिकों को कोरन्टीन किया है । 
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि समूह के 18 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें एक पॉजिटिव मिलने से तत्काल व्यवस्था बदली है । लॉक डाउन के चलते कर्फ्यू लागू किया है ।