कोरोना : मृतक संख्या बढ़कर 308 हुई


देश में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 308 हो गई


नईदिल्ली।


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटों में 35 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 9152 हो गए हैं  (7987 सक्रिय मामले, 856 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 308 मौतों सहित)