कोरोना खबर


इन्दौर में दो दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं, पॉजिटिव की संख्या भी घटी, बुधवार को 8 मिले, कुल 923 हुए






इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को नए पॉजिटिव केवल 8 मिले जिसे मिलाकर इंदौर में कुल पॉजिटिव 923 हो गए हैं। एक और उल्लेखनीय बात यह है कि विगत दो दिन से कोई नई मौत कोरोना से नही हुई है।


गौरतलब है कि कल इंदौर में जहां 18 नए पॉजिटिव आए थे वही इसके दो दिन पहले क्रमशः 7 व परसों 9 पॉजिटिव आए थे। बुुधवार को भी किसी की मौत की खबर नहीं है। कुल मौत का आंकड़ा 52 पर स्थिर है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक आज दिन भर नई ऑटोमेटिक मशीन के इंस्टालेशन की प्रक्रिया की वजह से शेष रिपोर्ट देर रात तक प्राप्त होने की संभावना है, यानी आज के आंकड़े अभी अगली रिपोर्ट में और परिवर्तित हो सकते हैं।